उपसर्ग की परिभाषा, उदाहरण तथा प्रकार : Hindi OS

उपसर्ग : इस लेख में हम उपसर्ग के बारे में जानेंगे जैसे कि उपसर्ग किसे कहते हैं, उपसर्ग के उदाहरण तथा उपसर्ग (upasarg) कितने प्रकार के होते हैं। 


उपसर्ग किसे कहते हैं | Upasarg kise kahate hain

उपसर्ग की परिभाषा: वे शब्दांश जो किसी शब्द के आरंभ में लगाने पर उसके अर्थ में विशेषता लाते हैं या उसका अर्थ बदलने के लिए लगाए जाते हैं, उपसर्ग कहलाते हैं।

उपसर्ग किसे कहते हैं
उपसर्ग की परिभाषा


उपसर्ग के उदाहरण

परा+कर्म = पराकर्म

परा+जय = पराजय

परा+भव = पराभव

परा+धीन = पराधीन

परा+भूत = पराभूत आदि।


उपसर्ग कितने प्रकार के होते हैं | Upasarg ke prakar

उपसर्ग चार प्रकार के होते है जो निम्नलिखित हैं--

  1. संस्कृत के उपसर्ग
  2. हिंदी के उपसर्ग
  3. उर्दू और फारसी के उपसर्ग
  4. अंग्रेजी के उपसर्ग


1. संस्कृत के उपसर्ग- अप, अभि, अव, आ, अति, अधि, अनु, उप, दुर्, दुस्, उत्, उद्, निर्, निस्, नि, परा, परि, प्र, प्रति, वि, सम्, सु

2. हिंदी के उपसर्ग- अ, अन, क, कु, दु, बिन, नि, औ/अव, भर, सु, अध्, उन, पर

3. उर्दू और फारसी के उपसर्ग- ला, बद, बे, कम, गैर, खुश, ना, अल, बर, बिल, हम, दर, फिल/फी, ब, बा, सर, बिला, हर

4. अंग्रेजी के उपसर्ग- सब, डिप्टी, वाइस, जनरल, चीफ, हेड

उप, दुर्, दुस्उम्मीद है कि आप उपसर्ग की परिभाषा तथा उपसर्ग के प्रकार समझ गए होंगे आपको यह आलेख कैसा लगा हमें जरूर बताएं।


Comments

Popular posts from this blog

मुहावरा का अर्थ और वाक्य - muhavare ka arth

छंद की परिभाषा, अंग तथा भेद - Hind OS

प्रत्यय की परिभाषा, प्रकार, भेद : Hindi OS