उपसर्ग की परिभाषा, उदाहरण तथा प्रकार : Hindi OS
उपसर्ग : इस लेख में हम उपसर्ग के बारे में जानेंगे जैसे कि उपसर्ग किसे कहते हैं, उपसर्ग के उदाहरण तथा उपसर्ग (upasarg) कितने प्रकार के होते हैं।
उपसर्ग किसे कहते हैं | Upasarg kise kahate hain
उपसर्ग की परिभाषा: वे शब्दांश जो किसी शब्द के आरंभ में लगाने पर उसके अर्थ में विशेषता लाते हैं या उसका अर्थ बदलने के लिए लगाए जाते हैं, उपसर्ग कहलाते हैं।
![]() |
उपसर्ग की परिभाषा |
उपसर्ग के उदाहरण
परा+कर्म = पराकर्म
परा+जय = पराजय
परा+भव = पराभव
परा+धीन = पराधीन
परा+भूत = पराभूत आदि।
उपसर्ग कितने प्रकार के होते हैं | Upasarg ke prakar
उपसर्ग चार प्रकार के होते है जो निम्नलिखित हैं--
- संस्कृत के उपसर्ग
- हिंदी के उपसर्ग
- उर्दू और फारसी के उपसर्ग
- अंग्रेजी के उपसर्ग
1. संस्कृत के उपसर्ग- अप, अभि, अव, आ, अति, अधि, अनु, उप, दुर्, दुस्, उत्, उद्, निर्, निस्, नि, परा, परि, प्र, प्रति, वि, सम्, सु
2. हिंदी के उपसर्ग- अ, अन, क, कु, दु, बिन, नि, औ/अव, भर, सु, अध्, उन, पर
3. उर्दू और फारसी के उपसर्ग- ला, बद, बे, कम, गैर, खुश, ना, अल, बर, बिल, हम, दर, फिल/फी, ब, बा, सर, बिला, हर
4. अंग्रेजी के उपसर्ग- सब, डिप्टी, वाइस, जनरल, चीफ, हेड
उप, दुर्, दुस्उम्मीद है कि आप उपसर्ग की परिभाषा तथा उपसर्ग के प्रकार समझ गए होंगे आपको यह आलेख कैसा लगा हमें जरूर बताएं।
Comments
Post a Comment